अंतरराष्ट्रीय, नेशनल व जिलास्तर के खिलाड़ियों के लिए नए साल में सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। सेना बहाली में खिलाड़ियों को श्रेणीवार लिखित परीक्षा में बोनस अंक मिलेंगे। इसके लिए 08 नवम्बर से लेकर 22 दिसंबर तक सेना की सरकारी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सेना बहाली की प्रक्रिया सात जनवरी 2019 को चक्कर मैदान में शुरू होगा।
इसमें मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के युवा भी शामिल होंगे। आर्मी भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल एमएमएस मनहास ने बताया कि आठ नवंबर से बहाली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी व पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के युवा शामिल होंगे। पहली बार मानचित्रकार व धर्म शिक्षक की भी बहाली होगी। इसमें बिहार-झारखंड के युवा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेटों के अलावा खिलाड़ियों के लिए भी सेना में बहाल होने को बेहतर मौका है।
ये प्रमाणपत्र होना अनिवार्य : उन्होंने बताया कि नेशनल फेडरेशन, स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन, इंटर विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड व ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन का प्रमाण पत्र खिलाड़ियों को होना चाहिए। यह प्रमाण पत्र बहाली के दो साल के भीतर में जारी हुआ होना चाहिए। इस प्रमाण पत्र पर अंकित नंबर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान फॉर्म पर भरना है।
Input : Live Hindustan