बॉलीवुड स्टार्स का पेट्स के प्रति प्यार जगजाहिर है. वरुण धवन (Varun Dhawan), सलमान खान (Salman Khan) या अक्षय कुमार (Akshay Kumar) समेत कई स्टार हैं जो अपने पेट्स से बेहद प्यार करते हैं. इन दिनों अक्षय कुमार का अपने डॉगी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार अपने डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. डॉगी भी अक्षय कुमार पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहा है. वो कभी अक्षय कुमार को चाटता है तो कभी उनकी गोदी में बैठने की कोशिश करता है. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है.
अक्षय कुमार भी फर्श पर लेट-लेटकर खेलते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘लाखों मिले, कोई ना तुम सा मिला… एक मिलियन लव सॉन्ग भी मिलकर इस बेशर्त प्यार से बराबरी नहीं कर सकते. पेट बहुत प्यारे होते हैं.’ वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी लास्ट रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का गाना बज रहा है. अक्षय कुमार फैंस इस वीडियो को काफी पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो को 19 लाख से अधिक लाइक मिल चुका है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को अक्षय कुमार का ये अंदाज पसंद आ रहा है. लोग अक्षय कुमार के लैब्राडॉग को क्यूट बता रहे हैं. अक्षय कुमार के इस वीडियो पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हार्ट इमोजी डालकर कमेंट किया है. वहीं, कई यूजर ने हार्ट इमोजी, क्यूट, वॉव जैसे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- अक्षय कुमार के नेचर का जवाब नहीं है. अक्षय कुमार वीडियो में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की ‘अतरंगी रे’ कुछ दिनों पहले हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म में धनुष और सारा अली खान मुख्य किरदार में हैं. इसके अलावा मानुषी छिल्लर के साथ ‘पृथ्वीराज’ और पकंज त्रिपाठी के साथ ‘ओएमजी 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा ‘राम सेतु’ में नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिज के साथ नजर आएंगे. साथ ही कृति सेनन के साथ ‘बच्चन पांडे’ में स्क्रीन शेयर करेंगे. साथ ही उन्होंने हाल में गोरखा रिलीज की है.