समस्तीपुर में पटोरी थाना क्षेत्र के शिउरा गांव में सोमवार रात 35 वर्षीय एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि जहरीली शराब पीने के कारण युवक की मौत हुई है। इस घटना में तीन-चार अन्य युवकों के बीमार होने की भी चर्चा ग्रामीणों में है। सभी का इलाज गुप्त ढंग से निजी अस्पतालों में जारी है। इनमें एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना ले जाए जाने की भी चर्चा है।

वहीं, मृतक के संबंध में पुलिस व परिजनों का कहना है कि उसकी मौत हर्टअटैक से हुई है। मौत के बाद आनन-फानन में परिजनों ने मंगलवार सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटनास्थल के समीप पानी में शराब की एक खाली बोतल फेंकी हुई पाई गई है। चर्चा के अनुसार बीमार युवक पटोरी थाना क्षेत्र की रुपौली पंचायत स्थित अरैया गांव के रहने वाले हैं।
ग्रामीणों में चर्चा है कि पटोरी थाना क्षेत्र की शिउरा पंचायत स्थित वार्ड-3 के युवक ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ अपने घर के समीप अवस्थित बाबा अमर सिंह मेला परिसर में सोमवार शाम शराब पी थी। मध्य रात्रि में उसकी हालत खराब हुई तो उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया। उस वक्त उसके मुंह से झाग निकल रहा था। अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटोरी अनुमंडल अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉ.दीपक कुमार ने बताया कि परिजन मध्य रात्रि में युवक को लेकर आये थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे उसकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया।
मंगलवार सुबह परजिनों ने आनन-फानन में शव की अंत्येष्टि कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि उन्होंने स्थानीय चौकीदार से इस मामले की जानकारी ली तो उन्हें युवक के हर्टअटैक से मरने की जानकारी मिली है। परिजनों के अनुसार वह पूर्व से बीमार था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
डीएसपी ओमप्रकाश अरुण के अनुसार इस मामले में चुनावी रंजिश तथा मृतक के पूर्व से ही बीमार रहने की सूचना मिल रही है। दोनों ही बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। अब तक इस मामले में जहरीली शराब से मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह एक सामान्य मौत है। इसके बावजूद जो भी जानकारी मिल रही है उसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है।
Source: Live Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)