पटना: अगर आप वैष्णों देवी घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी भी घूमने-फिरने के ऑफर दे रहा है। आईआरसीटीसी महज 2490 रुपए में वैष्णोदेवी की यात्रा करवा रहा है। यह टूर 3 रात और 4 दिनों का होगा। जानिए इसकी पूरी डिटेल।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम ‘माता वैष्णोदेवी’ है। पूरी यात्रा ट्रेन से होगी। ट्रेन का डिपार्चर टाइम NDLS/ 20:50 है। स्लिर क्लास में बुकिंग की जाएगी। यह ट्रेन हर रोज अवेलेबल है। इसमें आईआरसीटीसी की तरफ से दो बार ब्रेकफास्ट दिया जाएगा। बुकिंग करवाने वाले सभी यात्रियों को आईआरसीटीसी के गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा मिलेगी। पैकेज कोड NDR035 है। सभी यात्रा दिल्ली से शुरू होकर दिल्ली स्टेशन पर ही खत्म होगी। यानी दिल्ली तक आपको अपनी व्यवस्था और खर्चे से पहुंचना और लौटना होगा।

वहीं वैष्णो देवी की चढ़ाई के लिए बूढ़े, बच्चे या बीमार व्यक्ति खच्चरों का सहारा लेते हैं। इनका इस्तेमाल करने वाले यात्री हर बार इन खच्चर मालिकों से मनमानी कीमत वसूलने का आरोप लगाते हैं इसलिए अब इन खच्चरों में एक चिप लगाई जाएगी ताकि इनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके और इन पर नजर रखी जा सके। इस कदम के बाद खच्चर मालिक यात्रियों से अनावश्यक वसूली नहीं कर पाएंगे।

खच्चरों से गिरकर कई तीर्थयात्रियों को गंभीर चोट लग चुकी है जबकि कई यात्रियों की जान जाने के मामले में सामने आए हैं अब खच्चर पर बैठने वाले प्रत्येक यात्री को सुरक्षा के लिए हेलमेट दिए जाएंगे। वैष्णो देवी की चढाई में कई बार खतरनाक मोड आते हैं जिनसे यात्रियों का संतुलन बिगड़कर गिरने की घटनाएं देखने को मिली है।

Previous articleमुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: हाईकोर्ट ने मीडिया की तारीफ की, जानिए क्या कहा
Next article2 रुपए की फिटकरी आपके सफेद बालों को कर सकती है काला, ऐसे करना होगा यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here