मुजफ्फरपुर | आधार कार्ड जमा करने के बाद ही अब मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा। इसके लिए परिजनों को मृतक का आधार कार्ड मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले संस्थान में जमा करना होगा। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने आधार कार्ड के जरिए फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने रिकॉर्ड सेक्शन को इस बावत आदेश जारी किया है। पूर्व से कई मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र परिजनों द्वारा आधार कार्ड जमा नहीं करने के कारण रुका हुआ है। लिपिक राकेश कुमार ने उन्हें आधार कार्ड जमा करने का आदेश दिया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन के लिए अब आधार नंबर या आधार का रजिस्ट्रेशन नंबर देना अनिवार्य होगा। साथ ही उस व्यक्ति को यह हलफनामा भी लिखकर देना होगा कि मृत व्यक्ति के बारे में उसने सही जानकारी दी है और इसके गलत पाए जाने की स्थिति में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Input : Dainik Bhaskar