लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर रेल मेल सर्विस (आरएमएस) में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे मनीऑर्डर, पार्सल, स्पीड पोस्ट सहित 50 हजार से अधिक डाक का वितरण व अन्य सेवाएं बाधित हो गईं। इसका असर मुख्य डाकघर समेत जिले के सभी डाकघरों पर पड़ा है। हड़ताल से आरएमएस की तीन शाखाएं नेशनल मार्केटिंग हब स्पीड पोस्ट, पार्सल सेटिंग हब, रजिस्ट्री एवं पत्र शाखा में कार्य ठप रहा। कर्मचारी आरएमएस कार्यालय के बाहर दिनभर धरने पर बैठे रहे। वहीं प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों का कहना है कि आरएमएस सहित अन्य डाकघरों में कर्मचारियों की भारी कमी है। इसको देखते हुए पोस्टमास्टर जनरल के आदेश पर आउटसोर्सिंग से कर्मचारी रखे गए हैं। लेकिन, इनके वेतन में वृद्धि नहीं की गई। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एक अधिकारी के अड़ियल रवैये से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। पोस्ट मास्टर जनरल अशोक कुमार ने बताया, आरएमएस के सहायक अधीक्षक ने हड़ताल की सूचना नहीं दी है। कर्मियों के आरोपों की जांच कर समस्या का समाधान होगा।
Input : Dainik Bhaskar

