बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया। बिहार बोर्ड ने बताया कि इस परीक्षा में सफल हुए छात्र 8 सितंबर तक इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट अब

https://biharboard.online/ पर जाकर देख सकते हैं। पहले माना जा रहा था कि रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट

http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर भी उपलब्ध होगें लेकिन बोर्ड ने बताया कि यह रिजल्ट https://biharboard.online/ पर जारी किया गया है।

जिन छात्रों का रिजल्ट रोका गया है वह इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और रिजल्ट लंबित किए जाने का कारण जान सकते हैं।

जानें मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट से जुड़ी 10 बड़ी बातें-

1- बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 में कुल 217575 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

2- रविवार को जारी हुए रिजल्ट में कुल 57642 छात्रों को सफलता मिली।

3- इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 26.63 फीसदी छात्रों को ही सफलता मिल सकी।

4- मैट्रिक कंपार्टमेंटल में शामिल होने वाले 448 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया है।

5- मैट्रिक कंपार्टमेंटल की यह परीक्षा 311 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पटना जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

6- पूरी परीक्षा में प्रश्‍नपत्रों के 8 सेट A,B,C,D,E,F,G और H बनाए गए थे।

7- मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

8- मैट्रिक से पहले इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 26 अगस्त को जारी किया गया था जिसमें 38.78 फीसदी छात्र ही सफल हुए थे।

9- इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में 152504 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों में कुल 50147 छात्र ही सफल हो सके हैं।

10- इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में 33911 छात्र जबकि 24236 छात्राएं थीं।

Input:Live Hindustan

Previous articleलड्डू गोपाल जैसे पुत्र की है चाहत तो इस जन्माष्टमी करें ये 10 उपाय
Next articleमुज़फ्फरपुर : मासूम पंकज के लिए इंसाफ की गुहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here