अब  तक इंटर में किसी कारणवश नामांकन नहीं कराने वाले छात्रों को एक और मौका मिला है। अब छात्र 15 नवंबर तक स्पॉट एडमिशन करा सकते हैं। इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि छात्र सीधे-सीधे ओएफएसएस पोर्टल से रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य संबंधित चीजों के सहारे कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट करेंगे। इसके बाद छात्र फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज लेकर उस कॉलेज में नामांकन के लिए पहुंचेंगे जहां सीटें खाली हों। इस आधार पर वे कॉलेज के प्राचार्य को अपने नामांकन का दावा पेश करेंगे। दूसरी ओर अब तक किसी कारणवश ओएफएसएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करने वाले छात्र भी दुबारा अपना निबंधन करा सकते हैं। वहीं बोर्ड की ओर से चार नए कॉलेजों का नाम पोर्ट पर जोड़ा गया है। यहां भी छात्र-छात्राएं अपना नामांकन करा सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर नामांकन के दौरान किसी भी किस्म की गड़बड़ी सामने आती है तो उसके लिए प्राचार्य ही जिम्मेदार होंगे।

Input : Dainik Bhaskar

 

Previous articleधनतेरस आज, जानिए धन्वंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा और खरीदारी का शुभ मुहुर्त
Next articleबेगूसराय में 10 एकड़ भूमि पर बनेगी ट्रैफिक ट्रेनिंग एकेडमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here