भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी ट्रेन 18 को तैयार करने के बाद एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेलवे की इस फैक्ट्री की ओर से श्रीलंका को एक खास तरह की डीजल मल्टीपल यूनिट (DEMU) रेलगाड़ी निर्यात की गई है।

बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच एक इकोनॉमिक कोऑप्रेशन एग्रीमेंट साइन किया गया था जिसके तहत श्रीलंका को ये डीएमयू रेलगाड़ी निर्यात की जा रही है।

गौरतलब है कि श्रीलंका का ज्यादातर हिस्सा समुद्र तटों के करीब है। ऐसे में यहां लोहे में जंग लगने की समस्या रहती है।

इसको ध्यान में रखते हुए इस रेलगाड़ी को खास तरह के स्टील से बनाया गया है। इस स्टील पर जंग नहीं लगती है। वहीं इस रेलगाड़ी पर खास तरह का पेंट भी लगाया गया है तो जंग लगने से बचाता है। गाड़ी के इंटीरियर में भी ज्यादातर ऐसे सामान का प्रयोग हुआ है जिस पर जंग नहीं लगती। आईसीएफ की ओर से पहली बार किसी डीएमयू रेलगाड़ी में जीपीएस आधारित पैसेंजर एनाउंसमेंट सिस्टम, रबर फ्लोरिंग व बेहतरीन इंटीरियर का प्रयोग किया गया है।

भारत की आईसीएफ फैक्ट्री मलेशिया, फिलिपींस, ताईवान, वियतनाम, बांगलादेश, तंजानिया, मोजैम्बिक, अंगोला, नाइजीरिया, युगांडा व कुछ अन्य देशों के लिए रेलगाड़ियों के डिब्बे या उनके पुर्जे बना कर निर्यात कर रही है। श्रीलंका को खास तरह की डीएमयू रेलगाड़ी दिए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि रेलवे को इस तरह की गाड़ियों के कई और बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं।

Previous articleफायर ब्रिगेड की 14 गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू
Next articleसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने पर नेता नहीं लड़ पाएगा निकाय चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here