दिवाली पर कई बार पटाखे या फिर किसी दूसरी वजह से हाथ में चोट लग जाती है। क्योंकि ये आग से जुड़ी चोट होती है ऐसे में इसका प्राथमिक उपचार तुरंत किया जाना बहुत जरूरी है। हालांकि, उस वक्त डॉक्टर का मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में हमें कुछ तैयारियां पहले की कर लेना चाहिए।

यदि पटाखे या किसी दूसरी वजह से जलने वाली चोट लग जाता है, तब प्रथम उपचार क्या है? इसे जानने के लिए हमने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, विदिशा के सर्जरी विभाग के डॉक्टर नीरज जैन (MS जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन) और डॉक्टर गीतांजलि शर्मा, BAMS, मास्टर इन आयुर्वेदिक रिसर्च, PhD साइकोलॉजी (लंदन) से बात की।

एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

डॉक्टर नीरज ने बताया कि यदि किसी वजह से आप जल जाते हैं तब सबसे पहले तुरंत ठंडे पानी से उस घाव को साफ कर लें।

इस दौरान स्किन में कोई कपड़ा जलकर चिपक गया है तब उसे निकालने की कोशिश नहीं करें। ये काम डॉक्टर की करेगा।

घर में सिल्वर सल्फरडाइजिन (Silver Sulfadiazine) क्रीम को लगाएं। इस क्रीम को हमेशा घर में रखें।

जलने पर पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं और बाद में डॉक्टर से कंसल्ट करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

कम से कम 4 मीटर की दूरी से पटाखे फोड़ें। पटाखों की आवाज के एयर प्रेशर से कान की थंपनिंग पर असर होता है।

दिवाली वाले दिन जूते पहने। खासकर, पटाखे चलाते वक्त पैरो में जूते जरूरी हैं।

यदि प्राथमिक उपचार के बाद भी घाव पर फफोले पड़ जाते हैं तब उन्हें फोड़ना नहीं चाहिए।

डॉक्टर गीतांजलि ने घर में मौजूद चीजों से जले हुए घाव का प्राथमिक उपचार तुरंत कैसे किया जाए, इस बारे में बताया। इन तरीकों से घाव पर फफोले नहीं आएंगे और जलन में राहत मिलेगी।

घाव के ऊपर कोलगेट टूथपेस्ट लगाएं, दूसरे टूथपेस्ट का यूज नहीं करें। इसमें मौजूद कैल्शियम जलन पर राहत देता है।

दूध की मलाई का यूज करें। मलाई को घाव पर हल्के हाथों से अच्छी तरह लगाएं।

एलोवेरा का यूज कर सकते हैं। एलोवेरा के गूदे को निकालकर घाव पर लगाएं, इससे ठंडक मिलेगा और फफोले नहीं आएंगे।

जले हुए स्थान पर आलू को काटकर लगाएं। उससे घाव पर ठंडक मिलेगी।

यदि घर में तरबूज है तब उसका लाल गूदा निकालकर व्हाइट हिस्से को घाव पर लगाएं, तुरंत आराम मिलेगा।

शहद भी घाव पर लगाया जा सकता है। शहद एंटीबायोटिक का काम करता है और जलन में राहत देता है।

पानी में चाय पत्ती डालकर उबालें और उसे गुनगुना करके घाव पर डालें, इससे भी आराम मिल जाएगा।

Previous articleऐश्वर्या ने कहा-‘छपरा से मेरे पापा को टिकट नहीं मिला तो तुमसे शादी का क्या फायदा’
Next articleमुजफ्फरपुर : धनतेरस को लेकर बाजारों में छाई रौनक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here