पटना वाले Khan Sir को आज कौन नही जानता हैं। अपने बेहतरीन पढ़ाई के अनोखे अंदाज को लेकर बिहारी नहीं बल्कि देश के कोने कोने में Khan Sir की चर्चाएं होती रहती है। यूट्यूब पर भी 20 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। अभी हाल ही में खान सर टेलीविजन के सबसे मशहूर शो “द कपिल शर्मा” शो में मेहमान के रूप में गए थे। जहां उन्होंने एक अनोखी कहानी भी सुनाई।

इस बॉलीवुड हीरोइन को दिल दे बैठे Khan Sir, दिखने में है अप्सरा की बला, देखिए - तस्वीरे.. 2

ऐसे में आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। बॉलीवुड की वह कौन अभिनेत्री है जो खान सर को खूब पसंद करती है। उन्होंने जिस हसीना का नाम लिया, वह वाकई में आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हम बात कर रहे हैं रवीना टंडन की..जिन्हें खान सर बेहद पसंद करते हैं। ऐसा हो भी क्यों न हो, वह इतनी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं, जिसके सामने उनकी बेटी भी फीकी पड़ जाती हैं।

बॉलीवुड की क्वीन हीरोइन रवीना टंडन उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका हर एक लुक बहुत ही स्टाइलिश होता है। वह खुद को इस तरह से स्टाइल करती हैं, जिसमें उनकी उम्र 25 साल की बाला की तरह लगने लगती है। आपको बता दे की उनकी बेटी राशा हैं, जिनकी उम्र 17 साल की हैं। वैसे भी इस हसीना का स्टाइल ऐसा है जिसके सामने यंग एक्ट्रेसेस भी फीकी पड़ जाएं।

Previous articleमकर संक्रांति आज, राशिनुसार करें इन चीजों का दान, होगी हर मनोकामना पूरी
Next articleसचिन तेंदुलकर नहीं.. M.S धोनी है क्रिकेट के Hero..आर्मी की कूल वर्दी में देख दिल खुश हो जाएगा..