बिहार सरकार (Bihar Government) पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) की विभिन्न निर्माण योजनाओं और विकास कार्यों की निगरानी के लिए अलग इंजीनियरिंग ब्लॉक (Engineering Block) बनाएगी. इसके माध्यम से डिपार्टमेंट में स्थाई इंजीनियरों (Permanent Engineers) की नियुक्ति होगी. इसे लेकर विभाग इंजीनियरिंग कैडर के गठन की तैयारी में जुट गया है. विभाग द्वारा राज्य सरकार को इस संबंध में नोटिस भी भेजा जा चुका है.

कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया
बता दें कि फर्स्ट फेज में लगभग 1100 इंजीनियर्स के पदों को भरने की तैयारी है. कैबिनेट (Cabinet) से स्वीकृति (Approval) मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. अभी तक पंचायती राज विभाग का अपना इंजीनियरिंग ब्लॉक नहीं है. लेकिन अब इसे तैयार किया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) या बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के माध्यम से स्थायी भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरु की जाएगी. हालांकि, इससे पहले संविदा पर भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी.
पहले फेज में 1100 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
पहले फेज में कुल 1100 पदों पर भर्ती करने की तैयारी है. जिसमें 900 जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) और 200 असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) होंगे. इसके अलावा, 38 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) के पदों को भी भरा जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) के आधार पर किया जाएगा. वहीं, संविदा के आधार (Contract Basis) पर पूर्व से कार्यरत इंजीनियर्स को इन पदों पर चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी. वर्तमान में प्रदेश की पंचायतों में 1400 जूनियर इंजीनियर कार्यरत हैं.
इन पदों पर होगी बहाली
जूनियर इंजीनियर
असिस्टेंट इंजीनियर
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर
चीफ इंजीनियर
ये होगी जिम्मेदारी
बता दें कि बिहार सरकार की ओर से बहाल किए गए इन इंजीनियरों को सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं की जिम्मेदारी दी जाएगी. इन योजनाओं में नल जल योजना, पक्की गली-नाली, पंचायत सरकार भवन निर्माण, कुओं का जीर्णोद्धार, सम्राट अशोक भवन निर्माण, मुक्ति धाम निर्माण और सोलर स्ट्रीट लाइट आदि शामिल होंगे.
Source: Zee Media
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)