चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई दी है. नीतीश ने कहा कि वह (प्रशांत) अपने प्रचार के लिए बोलते हैं और जो चाहें बोलते रहें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक समय था- जब मैं उनका सम्मान करता था. जिनका मैं सम्मान करता था, उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है.

बता दें कि बुधवार को प्रशांत किशोर का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और अगर हालात की मांग होती है तो वे फिर से एनडीए के साथ गठजोड़ कर सकते हैं. प्रशांत किशोर इस वक्त बिहार में पदयात्रा पर हैं. इस पदयात्रा को प्रशांत किशोर की सक्रिय राजनीति में एंट्री के रूप में देखा जा रहा है.

शुक्रवार को जब नीतीश कुमार से एनडीए के संपर्क में होने का सवाल किया गया तो वो उन्होंने कहा- ‘काहे आप उस आदमी का नाम लेते हो. आप कृपा करके कभी मुझसे उनके बारे में मत पूछिए. एक बार तो हम बता ही दिए हैं. आखिर जिसको मर्जी है, रोज बोलता रहता है. उसको ठीक से जानते हैं. यही बोलता रहता है अपनी पब्लिसिटी के लिए. ये सब आप जानते ही हैं. बोलते रहने दीजिए- क्या फर्क पड़ता है हम लोगों को. हम तो किसी जमाने में उसको बहुत माना (सम्मान) है. अभी उसका क्या है और क्या बोलता है- बोलते रहने दीजिए. इसका कोई मतलब नहीं. हमने जिन लोगों की इज्जत की है, आपको मालूम है. उन्होंने मेरे साथ कितना दुर्व्यवहार किया है. क्या कीजिएगा. छोड़ दीजिएगा उसको. कोई कमेंट ही मत कीजिए उस पर.’

tanishq-muzaffarpur

प्रशांत किशोर ने कहा- ‘नीतीश कुमार ने JDU सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के जरिए भाजपा के साथ बातचीत की एक लाइन खुली रखी है. प्रशांत किशोर के बयान पर हरिवंश नारायण का भी रिएक्शन जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. हालांकि उनकी पार्टी ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि नीतीश कुमार फिर कभी भाजपा के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP का बचाव किया. उन्होंने कहा कि ये कौन महीना है- अक्टूबर और दिसंबर में वो रिटायर्ड हो रहे हैं. जब गलती का अहसास हो गया तो इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है. बाकी काम ये लोग बहुत मजबूती से काम करते हैं.

Source : Aaj Tak

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleमुजफ्फरपुर : अस्पताल सदर में एलाइजा जांच, 5 नये मरीज मिले
Next articleडेंगू की चपेट में आए शिक्षक की क्लास रूम में थमीं सांसे, कक्षा में ही तोड़ा दम