नौकरी हासिल करने के लिए सभी गंभीरता के साथ तैयारी करते है। बात जब जॉब की हो और इसके लिए ऑफर लेटर मिले तो क्या कहना।

एमडीडीएम कॉलेज की छात्राओं के लिए बुधवार का दिन खुशियां लाने वाला दिन रहा। आखिर इन्हें कैंपस सेलेक्शन में जॉब का ऑफर लेटर जो मिला। इसके साथ ही इन चयनित छात्राओं के चेहरे पर खुशियां छा गई। कैंपस सेलेक्शन में 100 छात्राओं का चयन कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस में नौकरी के लिए हुआ है। 250 छात्राओं ने बॉयोडाटा प्रस्तुत कर लिखित परीक्षा दी। इनमें 100 छात्राओं का चयन हुआ है। अब इनका रिजल्ट शनिवार को आएगा। उसके बाद कंपनी की ओर से उन्हें बैंकिंग व इंश्योरेंश सेक्टर में जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्राचार्य ने कहा- हमें छात्राओं के बेहतर भविष्य की हैं चिंता

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने कहा कि एमडीडीएम कॉलेज न केवल छात्राओं को पढ़ाता है, बल्कि बेहतर भविष्य की चिंता भी करता है। आज का यह कैंपस सेलेक्शन उसका उदाहरण है। आगे भी इस तरह के इवेंट्स होते रहेंगे, ताकि लड़कियां पढ़-लिखकर अच्छा मुकाम हासिल कर सकें।

मौके पर कंपनी के शीशूपाल झा, आनंद कुमार झा, पवन कुमार, अंकिता कुमारी, कॉलेज से डॉ. पंकज पुरुषोत्तम, डॉ. नीतेश कुमार, डॉ. परमानंद लाल, डॉ. सीमू शर्मा, स्वर्णिम चौहान, ईशा चौधरी, अंकिता चौधरी समेत अन्य छात्राएं मौजूद थीं।

Previous articleशहर को किया जा रहा अतिक्रमणमुक्त, नहीं थम रहा अतिक्रमण हटाने का अभियान
Next articleबिहार की कैप्टन बेटी शिखा सुरभि गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शमिल, देंगी राष्ट्रपति को सलामी