इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए राज्य के स्नातक स्तर के दस विश्वविद्यालयों के मान्यता प्राप्त सभी अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों एवं संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन के लिए और एक दिन की मोहलत मिल गई है।

ओएफएसएस के वेब पोर्टल पर जाकर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरने का मौका दिया गया है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने निर्धारित तिथि 30 जुलाई, 2018 तक आवेदन पत्र नहीं भरा था अथवा जिन्होंने प्रथम चयन सूची में चयनित होने के बावजूद संबंधित महाविद्यालय/ संकाय/ विषय में किसी कारणवश नामांकन नहीं लिया था, वैसे विद्यार्थी भी निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक ओएफएसएस के वेब पोर्टल पर अपना आवेदन भर सकते हैं।

Input : Dainik Jagran

Previous articleएजेंसी के हवाले कल से होगी पार्किंग स्थल
Next articleघंटों ठप रही आपूर्ति, शहर की आधी आबादी बिजली को तरसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here