कश्मीर में पंडितों और नॉन कश्मीरी पर हो रहे टारगेट किलिंग के कारण वहां से बड़े पैमाने पर पलायन शुरू हो गया हैं। इस मामले पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि कश्मीर को अगर शांत करना है तो उसे बिहारियों को सौंप दिया जाए।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को मांझी ने आतंकी साजिश बताया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने 18 मार्च को किए गए अपने एक ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा है की, “हमने पूर्व में ही कहा था की, द कश्मीर फाइल्स फिल्म एक आतंकी साजिश हैं जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ और दहशत का माहौल बनाया जा रहा हैं । कश्मीर में घटी आतंकी वारदातों ने मेरी बात को सही साबित किया हैं। मैं केवल इतना कहूंगा कि अगर कश्मीर को शांत करना हैं तो उसे हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा”

मांझी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की जांच की उठाई थी मांग

18 मार्च को जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा था कि ”द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों यह गहरी साजिश भी हो सकती हैं जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ और डर का माहौल बना रहे हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण फिर से कश्मीर ना लौट जाएं. जीतन राम मांझी ने मांग की थी कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूनिट के सदस्यों की आतंकी कनेक्शन की सरकार को जांच करवानी चाहिए।”

कश्मीर में आतंकियों बिहार के मजदूर की हत्या की

कश्मीर में लगातार हो रहे टार्गेट किलिंग अधिकारी से लेकर मजदूर आतंकियों के निशाने पर हैं. ताजा घटनाक्रम के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बिहार के वैशाली जिले के एक मजदूर की आतंकियों ने हत्या कर दी हैं। ऐसे में सियासत भी तेज हो गई हैं।

Previous articleआंधी से गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ कुछ दिन बाद अचानक हो गया खड़ा
Next articleपंजाबी स‍िंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अमित शाह से मुलाक़ात कर बेटे के लिए मांगा इंसाफ