हाल ही में संपन्न हुए मोकामा एवं गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद सभी सियासी पार्टियां कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में लग गई हैं। इस बार का चुनाव परिणाम दिलचस्प होने की उम्मीद हैं। क्योंकि इस बार के उपचुनाव में बिहार की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साथ कई ऐसे सियासी पार्टियां हैं जो अपना किस्मत आजमाने वाली हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी बिहार में अकेली ऐसी पार्टी है जो पूरे महागठबंधन के सातों दल के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। परंतु अब AIMIM व VIP ने भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जिससे मुकाबला कांटे की होने की पूरी संभावना हैं। इनका चुनावी समर में उतरने से महागठबंधन को नुकसान होने की उम्मीद हैं।

nps-builders

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 17 नवंबर नामांकन भरा जाएगा। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।वहीं 21 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं। जिसके बाद 5 दिसंबर को मतदान होगा तथा 8 दिसंबर को मतगणना होगी।कुढ़नी विधानसभा में भूमिहार, कोइरी, मल्लाह, यादव वोटरों की संख्या अधिक है। जबकि मुसलमान और वैश्य वोटर भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए AIMIM अपने प्रत्याशी को उतारने की तैयारी में लग गई हैं। पिछली बार राजद के अनिल सहनी इस सीट से मात्र 712 वोट से जीते थें। इस बार यह सीट किसके खाते में जाएगी वह देखना दिलचस्प होगा।

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

Genius-Classes

Previous articleएक क्वार्टर दारू पीने वालों को न पकड़ें, शराबबंदी पर जीतनराम मांझी
Next articleहाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे पर ऑयल टैंकर मे हुआ भीषण ब्लास्ट, ड्राइवर समेत 3 की मौत