बिहार विधानसभा के कैंपस में मंगलवार को शराब की बोतल मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा तो मुख्यमंत्री ने भी पलटवार किया। मामले की जांच डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को सौंप दी गई। डीजीपी ने जांच शुरू हुई की तो एक बार फिर राजद को मौका मिल गया है। राजद ने एक वीडियो ट्वीट कर बिहार के डीजीपी पर चुटकी ली है।

वीडियो में बिहार के डीजीपी कचरे में शराब की बोतल ढूंढते दिखाई दे रहे हैं। 30 सेकेंड के इस वीडियो में डीजीपी जब कचरे को खंगाल रहे होते हैं तो वहां से एक पुलिसकर्मी गुजरता हुआ दिखाई देता है। जबकि एक शख्स खड़े होकर ये नजारा देखता हुआ दिखाई देता है।

राजद ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा-“बिहार के DGP बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल ढूंढ रहे हैं। मुख्यमंत्री और उनकी सरकार यह नहीं ढूंढती कि बिहार सीमा से शराब अंदर कैसे आयी? 5-6 जिलों एवं 30-35 थानों की सीमा पार कर पटना कैसे पहुंची? और फिर उसके बाद अति सुरक्षित घेरे को तोड़ विधानसभा परिसर में कैसे उपलब्ध हुई?”

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस विधानमंडल में मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर शराब की खाली बोतलों का मिलना अपने आप में शर्मनाक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि वह इस बात को माने कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है, और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें।

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

तेजस्वी ने एक अन्य वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि विधानसभा परिसर और मुख्यमंत्री सचिवालय से शराब मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की एम्बुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब की ढुलाई हो रही है। यह प्रयोग है या संयोग, तस्कर कभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगते।

Source: Live Hindustan

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

hondwing in Muzaffarpur

Previous articleमुजफ्फरपुर: शादी के महज छह दिन बाद रहस्यमय ढंग से दुल्हन गायब, लव यू मैम-डैड का मिला लेटर
Next articleपटना में टीईटी अभ्यर्थी डटे, नियुक्ति पत्र मिलेगा तभी खत्म करेंगे आंदोलन