अडानी समूह मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड स्थित पूसा स्टेशन के पास पीएम गति शक्ति योजना के तहत अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल बनायेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सोनपुर रेलमंडल के पूसा के अलावा खगड़िया स्थित मानसी स्टेशन के पास भी पीएम गति शक्ति योजना के तहत अत्याधुनिक टर्मिनल का निर्माण होगा। प्रिस्टाइन समूह मानसी में गुड्स टर्मिनल बनायेगा। दोनों गुड्स टर्मिनल के लिए टेंडर हो चुका है।

मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों जगहों पर सौ-सौ करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल बनेगा। दोनों गुड्स टर्मिनल के निर्माण से उत्तर बिहार में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधि तेज होगी। उद्योगों व कारोबारियों को जल्द से जल्द माल उपलब्ध हो सकेगा। दोनों स्टेशनों पर कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम गति शक्ति योजना के तहत माल ढुलाई के लिए अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने को सोनपुर रेल मंडल में दो गुड्स टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

कार्गों ट्रांसपोर्टेशन को मिलेगा बढ़ावा

सीपीआरओ ने बताया कि कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेल नेटवर्क मौजूद है। इसके अलावा अब माल ढुलाई के लिए दो-दो बड़े फ्रेट कॉरिडोर भी तैयार हो गए हैं। कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के कंटेनरों के रखने और लोडिंग-अनलोडिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाना है। रेलवे की भूमि पट्टे पर देने वाली पॉलिसी भी सरल हो गई है। इससे रोजगार और रेलवे का राजस्व भी काफी बढ़ जाएगा।

तुर्की में नहीं मिल सकी जमीन, निर्माण टला

सोनपुर रेल मंडल ने पहले तुर्की में पीएम गति शक्ति योजना के तहत गुड्स टर्मिनल निर्माण की योजना बनायी थी। इसके लिए टेंडर भी निकाला गया। लेकिन, जमीन की कमी के कारण तुर्की में गुड्स टर्मिनल निर्माण टालना पड़ा। अब पूसा व मानसी में टर्मिनल बनेंगे। सहरसा व खगड़िया के बीच स्थित मानसी जंक्शन के पास ही औद्योगिक क्षेत्र है। वहीं पूसा से महज 32 किमी की दूरी पर मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र है।

Source : Hindustan

tanishq-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleछपरा में अस्पताल के अंदर बंदकर दो युवकों को नर्सों ने डंडे से पीटा ; वीडियो वायरल
Next articleपटना : गजवा ए हिंद मामले में NIA की रेड, मरगूब उर्फ दानिश के घर पहुंची टीम