श्री गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से मंदिर में स्थित नैवेद्यम प्रसाद काउंटर को हटाकर बैंक को लीज करने तथा मंदिर में होने वाली पूजा-अनुष्ठान के शुल्क बढ़ोत्तरी के विरोध मे बुधवार को कई सारे विभिन्न संगठनो ने विरोध प्रदर्शन किया। सारे प्रदर्शनकारी न्यास समिति के द्वारा लिया गया निर्णय को तत्काल वापस करने की मांग कर रहे थे।
श्रद्धालुओ के उपर बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ
शुल्क बढ़ोत्तरी के विरोध प्रदर्शन बाबा गरीबनाथ मंदिर बचाओ समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, महाकाल सेवा दल व हिंदू युवा वाहिनी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं नेतृत्व करते हुए मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक पाठक का कहना हैं की, बाबा गरीबनाथ मंदिर उत्तर बिहार का एकमात्र प्रसिद्ध बाबा धाम हैं जहाँ पर लाखो श्रद्धालुओ का आस्था जुड़ा हुआ हैं । लेकिन न्यास समिति ने मंदिर में होने वाले पूजा व अनुष्ठान के शुल्क मे बढ़ोत्तरी कर श्रद्धालुओ के उपर अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया हैं जो की कही से भी न्यायोचित नहीं है। उन्होने कहा कि पूर्व में मंदिर में सत्यनारायण भगवान की पूजा के लिए 151 रुपए लिए जाते थे, जबकि अब इसे बढ़ाकर 501 रुपए कर दिया गया हैं। इस परिस्थिति में आम लोग पूजा-पाठ का खर्च वहन नहीं कर पाएंगे। इसी तरह मंदिर मे कई सारे शुल्क में बढोत्तरी कर दी गयी हैं। इसे सरकार को वापस लेना चाहिए।
हिंदू कर्मकांड पूजा दर में वृद्धि करना उचित नहीं
इस मामले पर महाकाल दल के अध्यक्ष अकाश चौधरी ने कहा की, मंदिर प्रांगण में धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा हिंदू कर्मकांड पूजा दर मे वृद्धि करना कहीं से भी उचित नहीं है। वहीं इस विरोध प्रदर्शन में कृष्ण मुरारी भरतिया,हिमांशु पाठक, बैद्यनाथ पाठक, संतोष पाठक, अमरेश कुमार विपुल, अभिषेक योगी, शिवेंद्र झा, अविनाश कुमार, योगेश कुमार टिंकू, सन्नी पाठक और टुनटुन श्रीवास्तव सहित कई लोग थे।
एसडीओ के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी
कई संगठनो द्वारा इस विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश मौके पर पहुँच कर सभी लोगो को समझा-बुझा कर शांत कराया और आश्वासन दिया।