प0 चम्पारण: बिहार में प्रशासन पर सवाल खड़ा करने वाला एक मामला सामने आया हैं। जानकारी के मुताबिक, बेतिया के रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता युवक ने तस्करो के धमकी के बाद रविवार दोपहर को सुसाइड कर लिया। मौत से 5 घंटे पहले युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट मे गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ा खुलासा करने की बात कही थी।
यह मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र की दक्षिणी घोघा पंचायत के घोघा दुबे टोला का हैं । जहां घोंघा दुबेटोला निवासी विनय कुमार दुबे का पुत्र उज्ज्वल दुबे ने अपने घर मे पंखे से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। ग्रेजुएशन पार्ट-2 के स्टूडेंट उज्ज्वल दुबे ने मौत से 5 घंटे पहले गांजा तस्करों के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग करते हुये अपने सोशल मीडिया पर गांजा तस्करो के खिलाफ एक पोस्ट लिखा था।
गांजा तस्करों के खिलाफ इकट्ठा किया था सबूत
युवक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उज्ज्वल ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल पर एक गांव में बच्चों द्वारा गांजा का उपयोग करने को लेकर पोस्ट लिखा। और उसके बाद रविवार सुबह 9:41 मे भी उसने गांजा की बिक्री और तस्करी को लेकर एक पोस्ट डाला था। जिसमे तस्करों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की बात की थी। अपने फेसबुक पोस्ट मे उज्ज्वल ने लिखा की, ‘माननीय एसीपी बेतिया और डिम साहब से निवेदन है. मेरे पंचायत घोघा मे गांजा की तस्करी जोरो से चल रहा हैं. और छोटे बच्चे के भविश्य को बर्बाद किया जा रहा हैं. जिसका प्रुफ का मै ऐक फाईल तैयार किया हूँ । जिसमे सभी तस्करो के खिलाफ सबुत है जिसे मै आज उपमुख्यमंत्री रेनु बुवाजी को सौपुंगा. और निवेदन करता हु कि इन सभी दोसीयो को तत्काल गिरफ्तार किया जाय.ईनके जुर्म का ब्योरा फाईल मे है. जो कि ईन लोगो को उम्र कैद की सजा दिलाने के लीये काफी है… अतः डिएम साहब से निवेदन है जल्द से जल्द इन लोगो को गिरफ़्तार किया जाए । अगर दो दीन मे प्रसासन इनलोगो गिरफ़्तार नही करता हैं तो. राष्ट्रीय आजाद मंच के द्धारा ऐक बुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा’

पोस्ट से गुस्साए तस्करों ने अंजाम भुगतने की दी थी धमकी
उज्ज्वल के पिता विनय दुबे ने बताया की, उज्ज्वल के पोस्ट से भड़के गांजा तस्करों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे उसके दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज की और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। ‘प्रशासन से सहयोग न मिलने के कारण तस्करों की इस धमकी से ही उज्जवल ने तनाव में आकर दोपहर 2 बजे आत्महत्या की है।’ वहीं, इस मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन मिला हैं, जिसका जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।