महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को काटने और उसे जंग रोधी स्टील से पुननिर्माण का कार्य चल रहा है। राजधानी से हाजीपुर के बीच वाहनों की आवाजाही अभी सेतु की पूर्वी सड़क से हो रही है। जाम की समस्या न हो इसके लिए सेतु के समानांतर गंगा में पीपा पुल इस वर्ष भी तैयार कर लिया गया है।

पुल निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि हाजीपुर के तेरिसा गांव एवं पटना के गायघाट स्थित गंगा तट को जोड़ने वाले इस पीपा को बीच से जोड़ कर इसे छठ के तुरंत बाद चालू कर दिया जाएगा। सेतु के सिंगल लेन से आवाजाही करने वाले छोटे वाहनों का परिचालन पीपा पुल के रास्ते होगा। वैशाली एवं पटना जिला प्रशासन की सामूहिक बैठक के बाद ही पीपा पुल को चालू करने की तारीख तय होगी।

उन्होंने बताया कि 1.25 अरब रुपये से गायघाट में दो पीपा पुल तैयार किया जाना था। पुल निर्माण विभाग के आदेशानुसार एक पुल गायघाट में तैयार कर चालू किया गया। दूसरे पुल के तैयार पीपा को दानापुर, कच्ची दरगाह समेत अन्य जगहों पर लगाया गया है। गायघाट में पांच वर्षो के लिए पीपा पुल चलाने के अनुबंध के अनुसार तीसरी बार छठ के बाद पीपा पुल चालू किये जाने की है। निदेशक ने बताया कि इस बार 150 से 160 पीपा लगने की संभावना है। यह पुल पूरी तरह से तैयार है। गंगा के बीच में निकल रहे टापू पर ईंट की सोलिंग करने के बाद दोनों ओर से पीपा पुल को जोड़ दिया जाएगा।

Previous articleपप्पू यादव का जोरदार हमला, कहा- गिरिराज सिंह अपना नाम बदल लें, कर लें ‘गिरा राज’
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने इन वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर लगाया बैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here