पटना में ग्रेजुएट चाय वाली और आरा के आईआईटीयन चायवाला की चर्चा अभी थमा नहीं की, बिहार के गोपालगंज में कमांडो चाय अड्डा की चर्चा होने लगी। वैसे ये कमांडो चाय अड्डा वाले कोई आम इंसान नहीं हैं, बल्कि बीएसएफ मे एनएसजी कमांडो हैं। लेकिन इन दिनों यह छुट्टीयों मे घर आए थे तो चाय का ठेला लगाकर चाय बेचना शुरू कर दिये हैं।

पढ़े लिखे बेरोजगार को जागरूक कर रहे हैं

मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले वाले एनएसजी कमांडो मोहित पांडेय गोपालगंज में कलेक्ट्रेट गेट के पास पिछले 10-12 दिनों से मसालेदार कड़क चाय की ठेला लगाकर दुकान चला रहे हैं, यहाँ पर बड़ी संख्या में लोग इनकी कड़क चाय की चुश्की लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मोहित का कहना हैं की, उनका चाय बेचने का उद्देश्य ऐसे लोगों को जागरूक करना हैं, जो पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगार बैठे हुए हैं और कोई काम नहीं कर रहे हैं।

कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता

कमांडो चाय अड्डा की शुरुआत करने वाले मोहित पांडेय बताया कि, किसी भी काम में संकोच नहीं रखना चाहिए, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। साथ हीं उन्होंने कहा की, ऐसे ही लोगों की सोच बदलने के लिए वे एक ठेले पर चाय की दुकान लगा रहे हैं। वहीं एक कमांडो की चाय दुकान देखते ही लोग वहां काफी संख्या मे पहुंच रहे हैं और कड़क चाय का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

40 दिनों की छुट्टी में घर आये हुए हैं मोहित

मोहित पांडेय 2014 में बीएसएफ मे भर्ती हुये थे। बाद में डेप्युटेशन पर एनएसजी कमांडो के रूप में ड्यूटी की। फिलहाल वे दिल्ली में कार्यरत हैं और 40 दिनों की छुट्टी में घर आये हुए हैं। तो उन्होने सोचा की युवाओ को एक संदेश दिया जाए की कोई भी काम छोटा नहीं होता।

मोहित के पिता भी बीएसएफ़ के जवान थे

मोहित पांडेय के अनुसार, उनके पिता भी बीएसएफ में थे। उनका 11 अगस्त 1996 में ड्यूटी के दौरान ही निधन हो गया था। इस समय मोहित मात्र दो साल के थे। 2014 में बीएसएफ में अनुकंपा पर नौकरी हुई थी। बाद में डेप्युटेशन पर एनएसजी कमांडो के रूप में ड्यूटी की। फिलहाल वे दिल्ली में कार्यरत हैं।

छोटी शुरुआत से पाया जा सकता है बड़ा मुकाम

मोहित का मानना है कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता, अगर किसी भी काम को मन और लगन से किया जाये तो छोटी शुरुआत से एक बड़ा मुकाम पाया जा सकता हैं। भविष्य की तैयारी पहले वर्तमान में करनी पड़ती हैं।

Previous articleपंजाबी स‍िंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अमित शाह से मुलाक़ात कर बेटे के लिए मांगा इंसाफ
Next articleसमस्‍तीपुर में एक हीं परिवार के पाँच लोग फंदे से लटकते मिले; आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार