WhatsApp सर्विस घंटों ठप रहने के बाद अब काम करने लगी है. लोगों को उनके सभी पुराने मैसेज मिलने लगे हैं, और अब वह एक दूसरे को मैसेज भी भेज पा रहे हैं. करीब दोपहर 12 बजे शुरु हुए आउटेज के बाद यूज़र्स को बड़ी दिक्कत का सामने करना पड़ा. माना जा रहा है कि ये दिक्कत ग्लोबली हुई थी. आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर ने दोपहर 12.07 बजे से बड़ी संख्या में ‘Problem Reports’ देखना शुरू किया, और दोपहर 1 बजे तक 25,000 से अधिक ऐसी रिपोर्ट लिस्ट की गई.

रिपोर्ट में 69 प्रतिशत लोगों ने मैसेज के न सेंड होने के बारे में बताया था, जबकि बाकियों सर्वर डिस्कनेक्शन और ऐप के पूरी तरह से क्रैश होने की सूचना दी थी. दोपहर 2.30 बजे तक ये रिपोर्ट घटकर करीब 3,000 पर आ गई. डाउनडेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल रहे हैं.

ये दिक्कत एंड्रॉयड iOS और वेब तीनों ही वर्जन के यूज़र्स को ऐप में आ रही थी. सर्विस डाउन होने के बाद वॉट्सऐप के यूजर्स को कोई नया मैसेज नहीं मिल रहा था. साथ ही मैसेज करने में भी यूजर्स को कठिनाई आ रही थी. ऐप खोलने पर यूज़र्स को ‘Connecting’ का पॉप-अप दिखाई दे रहा था.

वॉट्सऐप ने इस आउटेज को कंफर्म किया था और कहा था कि वह जल्द इसे ठीक करने पर काम कर रहा है. बता दें कि 5 अक्टूबर 2021 को बड़े मेटा आउटेज के बाद वॉट्सऐप का ये पहला बड़ा आउटेज था, जब वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक एक साथ ठप हो गए थे, और इससे लाखों यूज़र्स कई घंटों तक प्रभावित हुए थे.

ट्रेंड हुआ #WhatsAppDown

परेशान यूज़र्स ने ट्विटर पर शिकायत की कि उन्हें किसी का मैसेज मिल रहा है और न ही वह किसी को मैसेज कर पा रहे हैं. ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #WhatsAppDown के साथ एक मीम ट्रेंड शुरू हुआ. कई यूज़र्स ने कहा कि उन्हें पहले लगा कि उनकी इंटरनेट सेवा समस्या है.

Source : News18

tanishq-muzaffarpur

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleमेलबर्न में दिवाली की धूम, कोहली ने आखिरी ओवर में भारत को जिताया, पिट गया पाकिस्तान
Next articleबिहार में आधे घंटे रहेगा सूर्यग्रहण का असर