बिजली की स्थिति गुरुवार को फिर चरमरा गई। शहर के कई हिस्सों में ब्रेक डाउन होने से बिजली आपूर्ति ठप रही। गर्मी के साथ पानी के संकट से लोग घंटों जूझते रहे। मुशहरी के कई इलाकों में सुबह से रात तक बिजली गायब रही। नयाटोला, भिखनपुरा, बेला, खबड़ा पावर सब स्टेशन एरिया में कहीं तार टूटे तो कहीं पेड़ टूट कर गिरने से उनमें फॉल्ट आ गया।


इन सभी इलाकों में छह से सात घंटे आपूर्ति बाधित रही। खबड़ा डीएवी के समीप पोल में आग लगने से तार जल गया। लोगों ने पीएसएस में फोन कर लाइन कटवाया। रतवारा में 33 हजार के तार पर पेड़ गिर गया।

मोतीपुर में चार घंटे से अधिक समय तक बिजली गायब रही। इसके कारण विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश रहा। लोगों का कहना है कि बिल के पैसे में तो विभाग कोई रियायत नहीं करता, फिर भी निर्बाध बिजली नहीं मिल रही।

हालांकि, विभाग 22 से 23 घंटे बिजली देने की बात कर रहा है। कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि फॉल्ट के कारण ब्रेक डाउन हो गया। इंजीनियर और लाइनमैन तुरंत जाकर ठीक कर रहे हैं। कहीं-कहीं मेजर फॉल्ट फंस जाने के कारण देरी हो गई।
Input : Dainik Jagran

Previous articleकम्पार्टमेंटल के छात्रों को एक दिन की और मोहलत
Next articleरेलवे टेंडर घोटाला: राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, CBI कोर्ट से मिली बेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here