पटना: बिहार राज्य के लिए आज का दिन राजनीतिक रूप से बेहद अहम रहने वाला हैं। एक तरफ लोगों की ध्यान राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले में फैसला सुनाए जाने पर हैं , तो वहीं दूसरी ओर, पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी राजनीतिक माहौल गर्म करने के लिए तैयार हैं। चिराग पासवान के नेतृत्व में आज मंगलवार को 11 बजे से गांधी मैदान से राजभवन मार्च निकालने की तैयारी की तयारी की गई हैं । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुताबिक लोजपा के नेता-कार्यकर्ता जुलूस में गांधी मैदान से राजभवन तक पहुंचेंगे। और चिराग पासवान राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। चिराग पासवान ने इस मार्च का नाम ‘बिहार बचाओ मार्च’ दिया हैं । साथ हीं उनका कहना है कि वे पुलिस की लाठी खाने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन अपने इस इरादे से पीछे नहीं हटेंगे।
उनकी मां रीना पासवान ने दिया साथ का वादा
अपने बेटे चिराग की इस राजनीतिक लड़ाई में मां रीना पासवान ने भी उनका साथ देने का वादा किया हैं । कुछ दिन पहले हीं चिराग अपनी मां के साथ मीडिया से बातचीत की और कहा कि वे बिहार को बेहतर बनाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। साथ हीं उनकी मां ने कहा कि चिराग पासवान, साहब (राम विलास पासवान) के रास्ते पर चल रहे हैं। उनके परिवार और पार्टी में टूट के बाद चिराग के लिए खुद को बिहार की राजनीति में प्रासंगिक बनाए रखना बहुत बड़ी चुनौती हैं ।