शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक बार फिर नये सिरे से एक्शन प्लान बनाया गया है. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रमुख 11 सड़कों के चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया है. डीएम मो सोहैल ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 2018-19 की कार्ययोजना में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है.

इसमें छह सड़कों की तकनीकी स्वीकृति विभाग द्वारा दी जा चुकी है. इन सड़कों के चौड़ीकरण से शहर के प्रवेश द्वार जीरोमाइल चौक व चांदनी चौक को भी जाम से मुक्ति मिल जायेगी. शहर के प्रमुख बाजार सरैयागंज, कल्याणी, मोतीझील, मिठनपुरा, लक्ष्मी चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौक को जोड़ने वाली सड़कें भी चौड़ी होंगी.

डीएम ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजा प्रस्ताव, जल्द खुलेगा ट्रैफिक थाना
ट्रैफिक थाना खेलने के लिए भी पहल शुरू कर दी गयी है. डीएम मो सोहैल व एसएसपी हरप्रीत कौर ने राज्य के गृह विभाग को संयुक्त प्रस्ताव भेजा है. यातायात थाना के लिए स्वीकृत ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर, दरोगा समेत 165 पदों पर अधिकारियों व बलों के पदस्थापन का आग्रह किया गया है. जनवरी में गृह विभाग ने शहर में ट्रैफिक थाना की अधिसूचना जारी की थी. लेकिन, अबतक अधिकारियों व बलों का पदस्थापन नहीं हो सका है. इससे शहर में जाम की समस्या का स्थायी निदान नहीं निकल पा रहा है.
स्टेशन रोड व कंपनीबाग में निगम ने दी चेतावनी

स्टेशन रोड व कंपनीबाग में सड़क कब्जा कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नगर निगम प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है. बार-बार अतिक्रमण हटाने के बाद भी सड़क को कब्जा करने को लेकर निगम की ओर से गठित टैक्स दारोगाओं की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंच सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अपना-अपना सामान समेट लेने को निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों पर निगम सामान को जब्त कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेगा.
इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

चांदनी चौक से बखरी पथ, सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक एवं सिकंदरपुर स्टेडियम से करबला चौक पथ, लक्ष्मी चौक भाया पुलिस लाइन से दादर चौक तक का पथ, सरैयागंज टावर से लेप्रोसी मिशन चौक भाया कल्याणी चौक हाथी चौक पथ, मिठनपुरा चौक से लाल कोठी चौक भाया पानी टंकी पथ, मुजफ्फरपुर-पूसा पथ, मुजफ्फरपुर-पुराना मोतिहारी रोड, दीघरा बटलर पथ, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ एवं माड़ीपुर-डीएम आवास पथ.

Input: Prabhat Khabar

Previous articleझटका : LPG सिलेंडर हुआ 52 रूपए महंगा, आज से 786 रुपये में मिलेंगे सिलेंडर
Next articleआधार और पासपोर्ट को लेकर आज से लागू हुई यह व्यवस्था, जरूर जान लीजिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here