त्यौहारों को देखते हुए मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु आज एसएसपी कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की और छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ और व्यवस्थित रखने के लिए बैठक किया।

साथ ही एसएसपी मनोज कुमार ने जिले के समस्त पुलिस पदाधिकारियों को कानून का पाठ भी पढ़ाया और कानून से संबंधित सवाल जवाब भी पूछे एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से उनके सामान्य ज्ञान और कानून ज्ञान की परीक्षा भी ली। जिले में छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण और यातायात पर विशेष रूप से नियंत्रण करने संबंधी समस्याओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की। साथ ही जिले के समस्त थानों में लंबित केसों को जल्द से निपटाने का भी निर्देश दिया। एसएसपी ने जिले के लंबित पासपोर्ट सत्यापन संबंधित कारवाई को भी जल्द निपटाने का निर्देश दिया।