एनबीपीडीसीएल खरना से निर्बाध बिजली दे रही है। अधिकारियों की छुट्टी रद्द है। सब स्टेशन से घाट तक 3-3 यूनिट तैनात रहेंगी। बिजली बाधित होने अथवा किसी आपात स्थिति में कोई भी कंट्रोल रूम को फोन कर सकते हैं। ट्रांसमिशन अधिकारियों की ग्रिड में तैनाती की गई है। जूनियर इंजीनियर सबस्टेशन; कार्यपालक अभियंता घाट, फील्ड व सबस्टेशन और अधीक्षण अभियंता पूरे सर्किल पर नजर रखेंगे। ग्रामीण इलाकों में सबस्टेशन में व शहरी क्षेत्र में घाट पर ही विशेष टीम रहेगी।

बताया गया है कि भिखनपुरा, एसकेएमसीएच, महवल और मुशहरी ग्रिड को फुल लोड बिजली दी जा रही है। लोकल फॉल्ट को छोड़ ग्रामीण इलाकों में भी 20-22 घंटे बिजली मिल रही। तार टूटने या फॉल्ट पर ही बिजली बाधित होती है।
आपूर्ति बाधित होने पर इन नंबरों पर करें फोन
शहरी डिवीजन- वन कंट्रोल रूम 06212210001 / 9264456432 माड़ीपुर सब डिवीजन-9262398710 सरैयागंज सब डिवीजन-9262398711 कल्याणी सब डिवीजन-9262398712 एमआईटी सब डिवीजन 9262398713 शहरी डिवीजन- 2 कंट्रोल रूम 06212210001 / 9264456401 1. रामदयालु नगर सब डिवीजन -9262398714 2. एसकेएमसीएच सब डिवीजन-9262398715 मुजफ्फरपुर पूर्वी कंट्रोल रूम : 06212273142 /9264456400 सहायक अभियंता- 9262398716 मुज. पश्चिमी कंट्रोल रूम- 06212273142 /9264456400 सहायक अभियंता- 9262398718
Input : Dainik Bhaskar