बिहार के छपरा जिले के सदर अस्पताल में आए 2 युवकों की नर्सों ने जमकर पिटाई की। लाठी डंडे से युवकों की धुनाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामला सूबे के छपरा जिले के सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि 2 नर्स युवकों की डंडे से पिटाई कर रही हैं। बताया जा रहा है कि युवक छपरा सदर अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आए हुए थे। यह घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है।यह घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है।

अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल में वे मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए पहुंचे थे। अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को देखकर लड़कों ने वीडियो बनाना शुरू किया। लड़कों द्वारा वीडियो बनाए जाने से अस्पताल में काम करने वाले महिला और पुरुष कर में घबरा गए। पहले तो उन लड़कों को रोकने की कोशिश की गई। दोनों युवक जब नहीं माने तो सदर अस्पताल की दो नर्स आगे आई। दोनों युवकों को बुलाकर अस्पताल के अंदर ले गई। और उसके बाद उनकी लाठी डंडो से पिटाई की। अस्पताल के कर्मियों ने युवकों पर बनाया गया वीडियो डिलीट करने के लिए भी दबाव बनाया।
बिहार में नर्स की दबंगई: सदर अस्पताल आए दो युवकों की लाठी डंडे से की धुनाई, VIDEO वायरल#Bihar #ViralVideo #BiharNews #BiharHospital pic.twitter.com/kMOYANNsX7
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) October 17, 2022
वहीं दूसरी तरफ वीडियो में डंडा चला रही नर्स युवकों पर नर्सों की फोटो खींचने का आरोप लगा रही है। जिसमें नर्स डंडे से मारते हुए कह रही है कि अस्पताल में झूठा बहाना लेकर युवक आते हैं और नर्स की चोरी छुपे फोटो खींचते हैं। नर्स तैश में आकर ये भी कह रही है कि अपनी मां बहन का फोटो क्यों नहीं खींचते। युवकों का कहना है कि वे सदर अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के उद्देश्य से गए थे।
नर्स की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद युवकों को छोड़ा गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बिहार स्वास्थ्य विभाग को टैग कर मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नर्स की दबंगई को सही कहकर युवकों पर आरोप लगा रहे हैं।
Source : Hindustan