बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया हैं । लालन सिंह का कहना हैं कि बिहार में बीजेपी के साथ उनकी पार्टी जदयू का मौजूदा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ परिस्थिति के कारण हैं। उन्होने यह बयान बलिया में आयोजित चुनावी प्रचार के दौरान कहीं।
सीएम नीतीश कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते : ललन सिंह
अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विस्तार करने के इरादे से उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे ललन सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी के साथ जदयू का गठबंधन सिर्फ परिस्थितिवश हैं। इसका मतलब यह बिलकुल नहीं कि हम कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो वहाँ बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे। साथ हीं उन्होने कहा कि बिहार में हमारी गठबंधन की सरकार हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते। जदयू अध्यक्ष ने ये भी कहा कि हम उत्तरप्रदेश में भी नीतीश कुमार और अपनी पार्टी की ताकत को आगे बढ़ाएंगे।
इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो सकती हैं
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान के बाद सियासी गलियारों मे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैं, और बिहार की सियासत गर्म हो सकती हैं । आपको बता दे की, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कई बार कह चुके हैं कि बिहार मे जदयू और भाजपा का गठबंधन परिस्थितिवश हैं। वहीं ललन सिंह ने बलिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीत रही हैं । जदयू यूपी में इस बार 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जिसमें से पाँच सीटों पर उन्हें अपार समर्थन मिल रहा हैं।