सीतामढ़ी ज़िला के रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र का मामला है। आपको बता दे कि रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के ओली पुर टेंगराहा गाँव में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली। बड़े भाई ने छोटे भाई को कोदाल से काट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान रामबाबू राय के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले से दोनो भाई के बीच जमीन को ले कर विवाद चल रहा था। वही कल अचानक लाल बाबू राय और उनके परिवार के अन्य सदस्य गाली और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद राम बाबू राय के द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिससे लालबाबू राय एवं उनका बेटा मिथलेश राय औऱ मुकेश राय इसबात से गुस्सा गए।

जिसके बाद उनलोगों ने जबरन अपने घर मे बैठे रामबाबू राय को गोदी में उठा कर बाहर ले आया। वही कोदाल ,भाला, तलवार एवं लाठी डंडे से मारने लगा। अपने पिता को पिटता देख रामबाबू राय के पुत्र राजीव कुमार, पत्नी मुन्नी देवी, बेटी निभा कुमारी पिता को बचाने गए। जिसमे इन लोगो को भी गंभीर चोट आई है। सभी घयलो को स्थानीय लोगो के मदद से ईलाज़ के लिए एस के एम सी एच लाया गया है। जहाँ अस्पताल के आकश्मिकी के घयलो का ईलाज़ चल रहा है। वही छोटे भाई राम बाबू राय की मौत हो गई है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Previous articleबिहार में हड़कम्प, ये 14 बड़े अस्पताल होंगे बंद, जारी हुआ नोटिस
Next articleकल से पैसेंजर ट्रेनों के बदले चलेंगी मेमू ट्रेनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here