जैतपुर ओपी क्षेत्र के गिंजास सिसवनिया गांव से शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर दो बाइक समेत भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है। बरामद बाइक की डिक्की से कारबाईन, पिस्टल आदि बरामद किये गये हैं। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी बाइक छोड़ गांव में ही कहीं छिप गए। उन्हें पकड़ने के लिए जैतपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

एसडीपीओ सरैया डॉ. शंकर कुमार झा ने बताया कि हथियार के साथ दो बाइक बरामद हुई है। फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बाइक छोड़ कर भागने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है।

ओपी प्रभारी ने बताया कि सिसवनिया गांव में बड़े पैमाने पर हथियार के साथ अपराधियों के पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी। अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और मामले की सूचना जैतपुर ओपी पुलिस को दी गई। जिसके बाद जैतपुर पुलिस सिसवनिया गांव पहुंची। तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस ने एक बाइक व एक स्कूटी बाइक बरामद की है। बाइक की डिक्की में कारबाईन, पिस्टल व कारतूस मिले हैं। देर रात पुलिस बल मंगवाकर गांव में छापेमारी की जा रही है।

Input : Live Hindustan

Previous articleमुजफ्फरपुर में पुलिस का बर्बर रूप, थाने में पीटकर युवक की पीठ कर दी लाल
Next articleCBSE आज जारी करेगा 12वीं का परिणाम, दोपहर बाद छात्र देख सकेंगे रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here