आगामी दुर्गापूजा व दशहरा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद रविवार को जिलाधिकारी ने अपने स्तर से दिशा निर्देश जारी किये हैं. नये निर्देश में जिलाधिकारी डाॅ चंद्रशेखर सिंह की ओर से बताया गया कि आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार के मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण वध, जुलूस आदि कार्यक्रमों का आयोजन बिना पूर्वानुमति के नहीं किया जा सकेगा.

इस कार्यक्रमों की स्वीकृति देने के समय एसडीओ व एसडीपीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि आयोजन और उससे संबंधित लोग कम से कम कोरोना टीके की पहली खुराक अवश्य लिये हों. वहीं, पंडाल में आगंतुकों को टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा.
पंडाल में उपस्थित सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और पूजा पंडालों में आयोजकों द्वारा पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. पंडाल और जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं रहेगी. विसर्जन के दौरान न्यूनतम निर्धारित आवश्यक व्यक्ति ही विसर्जन स्थल तक जा सकेंगे. यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेगा.
पूजा स्थल पर भी जांच व टीके का लगेगा कैंप
पूजा, पंडालों, मेलों के स्थल पर कोविड जांच व टीकाकरण के लिए विशेष कैंप की व्यवस्था की जायेगी. वहीं जिले में हवाई जहाज, रेल, ट्रकों व अन्य वाहनों के माध्यम से प्रवेश करने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशनों व हवाई अड्डों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से जांच करायी जायेगी. इस जांच से वैसे व्यक्ति मुक्त रहेंगे, जिनके पास विगत 72 घंटों का आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो.
Source: Prabhat Khabar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏