डेंगू का डंक बच्चों तक पहुंच गया है। एसकेएमसीएच की पीआईसीयू में भर्ती एक बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई। अबतक सिर्फ बड़ों में ही डेंगू की पुष्टि हो रही थी। तेज बुखार औ डेंगू के लक्षण के बाद बच्चे का सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था। गुरुवार को लैब जांच के दौरान बच्चे में डेंगू मिला।

लैब में गुरुवार को पांच सैंपल जांच के लिए आए थे, जिनमें दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें एक व्यस्क मरीज है। एसकेएमसीएच में मिले दो मरीजों के डेंगू पॉजीटिव की रिपोर्ट अबतक जिला स्वास्थ्य विभाग तक नहीं पहुंची है। जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अभी 25 मरीज जिले में पाए गए हैं। एसकेएमसीएच में अबतक 24 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। बच्चे को छोड़कर बाकी मरीजों के सैंपल ओपीडी से जांच के लिए भेजे गए थे। डेंगू शहर में पांव पसारने लगा है। अहियापुर में सबसे अधिक डेंगू के 12 केस मिले हैं। इसके बाद भी इन इलाकों में छिड़काव नहीं किया गया है। शहरी क्षेत्र में छिड़काव का काम नगर निगम के जिम्मे आता है।

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Source: Hindustan

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

KRISHNA-HONA-MUZAFFARPUR

Previous articleबिहार में थानेदार और दारोगा की ‘गुंडई’, पिस्टल तानकर चेंबर में ही जज साहब को पीटा
Next articleसख्ती : सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट पुल तक हटाया गया अतिक्रमण