बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश और वज्रपात के कारण हुए हादसों में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है। मरने वालों में बिहार के 17, झारखंड के 13 और यूपी के पांच लोग शामिल हैं।

बिहार में बच्चों पर टूटा तूफान का कहर
बिहार के कई जिलों में सोमवार को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। गया के खिजरसराय में बारिश के कारण हुए हादसों में 12 साल की एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। कटिहार में पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए। एसपी विकास कुमार ने बताया कि कोढ़ा के मोधरा गांव में तीन लोगों और शहर में एक महिला की मौत हुई है।
Input : Live Hindustan