प्यार कहां उम्र का बंधन मानता है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। पुनपुन थाने के कामेश्वर सिंह चौक निवासी तीन बच्चों के बाप रंजीत कुमार को अपने मकान में किराए पर रहने वाली 20 साल की युवती से प्यार हो गया। स्वजनों के विरोध के बावजूद रंजीत ने युवती से मिलना-जुलना बंद नहीं किया। अपने संबंध को जायज साबित करने के लिए उसने नॉटरी से गोदनामा बनवा लिया। ऐसे में थक हारकर अधेड़ की पत्नी लीला देवी ने शनिवार को पति के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करा दी। पुलिस ने रविवार को अधेड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं लड़की के स्वजन उसे किराए के घर से वापस ले गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पुनपुन के कामेश्वर सिंह चौक के पास रहने वाले रंजीत कुमार (45) के तीन पुत्र हैं। उनमें से एक पुत्र की शादी हो चुकी है। बताया जाता है कि रंजीत ने दो साल पूर्व मसौढ़ी की 20 वर्षीय एक युवती को अपने मकान में किराए पर रखा था। युवती अकेली उस मकान में किराए पर रहती थी। रंजीत धीरे-धीरे युवती को पसंद करने लगा। कुछ ही दिन में घर में होने वाली बातें प्रेम में बदल गईं। इसकी भनक रंजीत कुमार की पत्नी लीला को लग गई। उन्होंने इसका विरोध किया। रंजीत के बच्चों ने भी लड़की से बातचीत को लेकर आपत्ति जताई पर वो नहीं माना।

लड़की को लेकर पति और पत्नी के बीच घर में तकरार होने लगी। आरोप है कि अपने नाजायज रिश्ते को जायज बताने के लिए एक महीने पहले आरोपित ने नॉटरी से एक गोदनामा बनावा लिया। इससे थक हारकर लीला देवी ने अपने पति के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रविवार को रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसबीच रविवार की शाम युवती के माता और पिता वहां पहुंचे और अपनी पुत्री को साथ ले गए।

Source:  Dainik Jagran

Previous articleपंखे से लटका मिला महिला का शव, पति, देवर सहित तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
Next articleरघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि आज, मुजफ्फरपुर में होगा कार्यक्रम