पानी टंकी चौक के समीप मंगलवार की रात पुलिस ने फिल्मी अंदाज में तीन लुटेरों को पकड़ लिया।

तीनों अपाचे बाइक से भाग रहे थे। सदर थाने की पुलिस दिघरा से उसका पीछा करते आ रही थी। पानी टंकी चौक के समीप रिक्शे से टकरा कर बाइक पलट गई। उसके बाद पुलिस ने एक-एक कर तीनों को दबोच लिया।

दो बदमाश एक साथ पकड़ा। दूसरा हाथी चौक की तरफ भागा, लेकिन पुलिस ने उसे भी खदेड़ कर पकड़ लिया।

बताया गया कि तीनों बदमाश आगे-आगे बाइक से भाग रहे थे और पुलिस पकड़ने के लिए मौके का इंतजार कर रही थी। पानी टंकी चौक के समीप पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

भागने के क्रम में तीनों बदमाश टकराते-टकराते बचे थे। स्थानीय लोग मिठनपुरा चौक इलाके के होने की बता रहे थे।

बता दें कि एनएच पर सड़क डकैती की घटनाएं इनदिनों बढ़ गई हैं। तुर्की में अपराधियों ने सरिया लदे ट्रक लूट कर चालक की हत्या कर फेंक दिया था। चांदनी चौक पर सरिया लदे ट्रैक्टर लूट लिया था।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर गश्ती में निकले थे। दिघरा के समीप तीनों किसी गाड़ी को लूटने के लिए रेकी कर रहा था। रुकने को कहा गया तो भागने लगे। भागते-भागते मिठनपुरा पानी टंकी चौक पर पकड़ा गया।

इस बीच उसने अंधेरे में कहीं पिस्टल फेंक दी। पुलिस ने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने को छापेमारी की जा रही है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleमजाक बना डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन
Next article‘नीतीश जी, आशा है इस वक़्त आप चैन से सो रहे होंगे, सीवान में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ है’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here