लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पिछले कुछ दिनों से चुप हैं. ना बयानबाजी कर रहे हैं ना किसी पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भी शामिल नहीं हुए और अब अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद् (Chatrat Janshakti Parishad) का लोगो भी बदल दिया है. इससे पहले तेजप्रताप ने पीले रंग के लालटेन को अपने संगठन का चिन्ह बनाया था. उन्होंने अपने संगठन के पैड पर छात्र जनशक्ति परिषद के साथ राजद भी लिखा था जिसे अब हटा लिया गया है.

पहले परिषद का लोगो हाथ में पकड़ी हुई लालटेन था. जिसे अब बदल कर बांसुरी कर दिया है. मजेदार बात यह है कि तेजप्रताप खुद को कृष्ण बताते रहे हैं और कृष्ण को बांसुरी बजाना पसंद था. तेजप्रताप भी गाहे-बगाहे बांसुरी बजाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
“कृष्ण के अनुयायी हैं इसलिए चिह्न बांसुरी”
छात्र जनशक्ति परिषद् का नया चिह्न बांसुरी तब पहली बार दिखा, जब परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने झारखंड के लिए प्रदेश अध्यक्ष संजय टाइगर को चुना. उनका स्वागत किया गया. तेजप्रताप के पीछे की तरफ दीवार पर टंगे छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर पर बांसुरी का चिह्न दिखा. परिषद के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बबलू सम्राट ने कहा कि तेजप्रताप यादव कृष्ण के अनुयायी हैं. इसलिए बांसुरी को चिह्न बनाया गया है.
तेजप्रताप यादव बांसुरी बजाना भी खूब जानते हैं. वे कई बार बांसुरी बजाते देखे गए. वे खुद को कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन कहते रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर वॉल से सारथी कृष्ण और धनुर्धर अर्जुन की तस्वीर हटाकर जयप्रकाश नारायण की तस्वीर लगा दी थी. वे राजद की ओर से आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेने नहीं आए थे. जिसके बाद उनकी राजनीतिक गतिविधियों के बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव की खूब तारीफ की थी तो वहीं तेजप्रताप का नाम तक नहीं लिया था. इसके बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव भी तेजप्रताप से नाराज हैं
छात्र जनशक्ति परिषद का गठन तेजप्रताप यादव ने तब किया था, जब उनसे बिना पूछे छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर गगन कुमार को नया अध्यक्ष बना दिया गया था. तेजप्रताप यादव को बांसुरी बजाने की टिप्स देने वाले विष्णु थापा बताते हैं कि बांसुरी बजाना सीखने के लिए तेजप्रताप यादव ने काफी मेहनत की है.
Source: tv9
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏