बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को IRCTC केस में दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश हो रहे हैं. IRCTC घोटाले मामले में जमानत पर चल रहे तेजस्वी की जमानत रद्द करने को लेकर आवेदन दिया है. सीबीआई ने तेजस्वी यादव पर जमानत के शर्तो के उल्लंघन का मामला बताते हुए जमानत रद्द करने की मांग की है. पिछले महीने सीबीआई पर दिए तीखे बयान के बाद सीबीआई ने अर्जी दी थी जिसके बाद स्पेशल जज ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया था.

मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव ने सीबीआई की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया लेकिन सीबीआई ने तेजस्वी यादव के जवाब का विरोध किया. सीबीआई तेजस्वी द्वारा दिये प्रेस कांफ्रेंस में दिये बयान को पढ़ रही है. इसी मामले में तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. दिल्ली में हो रही सुनवाई पर पार्टी के लोगो की नजरें भी टिकी हुई है. अगर तेजस्वी यादव की जमानत रद्द होती है तो तेजस्वी की मुश्किल बढ़ सकती हैं. दरअसल IRCTC घोटाले मामले में लालू, तेजस्वी सहित परिवार के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं.

ramkrishna-motors-muzaffarpur

किन बयानों के कारण तेजस्वी की हो रही है पेशी

IRCTC घोटाले मामले में तेजस्वी की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी की मुख्य वजह तेजस्वी का बयान बताया गया है. 25 अगस्त को तेजस्वी न प्रेस काफ्रेन्स आयोजित करते हुए सीबीआई पर बड़े बयान दिए थे. तेजस्वी ने कहा था “क्या सीबीआई अधिकारियों की मां और बच्चे नहीं होते, क्या उनका परिवार नहीं है, क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी रहेंगे, क्या वे रिटायर नहीं होंगे, सिर्फ यही पार्टी सत्ता में बनी रहेगी, आप क्या संदेश देना चाहते हैं ? आपको संवैधानिक संगठन के कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए.

घर में दफ्तर खोलने का दिया था ऑफर

तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बोलते हुए कहा था कि ‘अब हम वो तेजस्वी यादव नहीं हैं जिसको मूंछ भी नहीं थी. अब तो हमारे पास सात साल का अनुभव है. इसमें दो बार नेता विरोधी दल रह लिए, दो बार डिप्टी सीएम बन गए. तेजस्वी ने सीबीआई के कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा था कि मैं सीबीआई को सबसे ज्यादा मदद करना चाहता हूं. सीबीआई चाहे तो मेरे आवास में दफ्तर खोल ले इसके लिए मैं जगह देने को तैयार हूं.

Source : News18

tanishq-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleपटना : गजवा ए हिंद मामले में NIA की रेड, मरगूब उर्फ दानिश के घर पहुंची टीम
Next articleबिहार : कूड़े में फेंकी नवजात को चूहों ने बनाया निवाला, मां का आंचल देकर उर्मिला ने बचाई जान