एनएच व फोरलेन पर रफ्तार का कहर रोकने के लिए सोमवार से ऑनलाइन जुर्माना लगेगा। एनएचएआईए की ओर से लगाए गए स्पीड गन सेंसर व कैमरे को चालू किया जा रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 11 जनवरी के अंक में ‘जान ले रहे बेकाबू वाहन, स्पीड गन थाने में कैद’शीर्षक से खबर छापी थी। इसके बाद यह सख्ती दिख रही है।

एनएचएआई की ओर से तय मानक से अधिक गति से गुजरने पर कैमरे की जद में आते ही गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक चिह्नित हो जाएंगे। उसी समय उनके मोबाइल पर ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने या ओवरटेक करने पर ऑनलाइन जुर्माने का चालान पहुंच जाएगा। इसकी जानकारी ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को दी है। उन्होंने बताया कि रेसिंग करने पर पांच हजार, ओवर स्पीड पर छोटे वाहनों से एक हजार और मध्यम व बड़े वाहनों से दो हजार जुर्माना वसूला जाएगा।

गलती पर पहले गुलाब दिया जाएगा फिर कटेगा चालान

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे 40 वर्ष की आयु से अधिक पूरी कर चुके 105 पुलिस जवानों की आंख की जांच कराई गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने जांच के बाद जरूरी दवा दी। साथ ही कई पुलिस कर्मियों को चश्मा लगाने की भी सलाह दी। सोमवार को भी पुलिस कर्मियों का हेल्थ चेकअप कराया जाएगा। ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में बिना हेलमेट पकड़े जाने वाले बाइक सवारों को गुलाब देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleसचिन तेंदुलकर नहीं.. M.S धोनी है क्रिकेट के Hero..आर्मी की कूल वर्दी में देख दिल खुश हो जाएगा..
Next articleदुबई में सेलिब्रेटी मैच के नाम पर मुजफ्फरपुर के व्यक्ति से 1 करोड़ रुपए की ठगी