हेलीकॉप्टर से स्मॉक जेनरेटर से पायलटों ने बनाया दिल। एक हजार स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने कलाबाजी का उठाया लुत्फ।
रानीपुर स्थित वायु सेना केंद्र में शनिवार को चार दिवसीय एयर शो कार्यक्रम का आगाज हुआ। 20 नवंबर को होने वाले मुख्य शो को लेकर सारंग की डिस्प्ले टीम ने पूर्वाभ्यास के दौरान चार हेलीकाप्टर से आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखा दर्शकों के दिल जीत लिए।

एयर शो में करीब एक हजार की संख्या में डीएवी पब्लिक स्कूल, रोज पब्लिक स्कूल, सेंट्रल स्कूल के बच्चे सहित आसपास के ग्रामीण हेलीकाप्टर की कलाबाजी को देखने के लिए पहुंचे थे। सारंग टीम ने एक घंटे तक हवा में तरह-तरह के करतब दिखाए। बच्चों में सबसे ज्यादा खुशी देखी गई। सभी तालियां बजाकर पायलटों का उत्साह बढ़ाते रहे।
पायलटों ने बनाया दिल
सारंग हेलीकाप्टर की डिस्प्ले टीम के 10 पुरुष एवं दो महिला पायलटों ने हवा में दो से तीन मीटर की दूर पर स्मॉक जेनरेटर के द्वारा आसमान में कभी दिल तो कभी क्रास बनाकर वहां बैठे दर्शकों को सबसे ज्यादा रोमांचित कर दिया। सफेद रंग के स्मॉक से हवा में तरह-तरह के थीम बनाए गए। बता दें कि आगामी 20 नवंबर को आसमान में रंगीन स्मॉक थीम देखने को मिलेंगे।
सिंगापुर में सारंग की टीम ने दिखाई थी ताकत
अक्टूबर 2003 में सारंग टीम बनाई गई थी। 2004 में सिंगापुर में पहली बार आयोजित एशियन एरोस्पेस शो में सारंग टीम भाग ली।विदेश में सारंग की टीम अपनी ताकत का परिचय दी।
कलाबाजी जोखिम तो है लेकिन मजेदार भी
वायु सेना के विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया कि एयर शो के लिए लाए गए सभी हेलीकाप्टर मेड इन इंडिया है। एक हेलीकाप्टर की कीमत करीब 42 करोड़ रुपये है। दो पायलट व एक फ्लाइट गनर सहित बारह लोग इसमें बैठ सकते हैं।
महिला पायलट नेहा कुलकर्णी ने कहा कि हवा में कलाबाजी करने में जोखिम तो है ही, लेकिन मजेदार भी है। जब लड़कियां वायु सेना में आती हैं तो बहुत खुशी मिलती है। डीएवी स्कूल की छात्रा नेहा कुमारी आसमान में हैरतअंगेज कारनामे को देखकर कहती हैं कि उसे भी इन पायलटों की तरह उड़ान भरनी है।
Input : Daink Jagran