अहियापुर थाना के दादर पुल के समीप मंगलवार की रात हथियार से लैस बदमाशों ने यात्री बनकर ऑटो लूट लिया। इसके विरोध में ऑटो चालक के समर्थकों ने बैरिया-जीरोमाइल एनएच स्थित दादर पुल पर टायर जलाकर जाम कर दिया।

बदमाशों की गिरफ्तारी व ऑटो की बरामदगी को लेकर बवाल काटा। अहियापुर पुलिस के समझाने पर आक्रोशितों ने जाम हटाया। इधर, देर रात तक एफआईआर की कवायद जारी है। ऑटो चालक मीनापुर के रामप्रकाश साह ने बताया कि वह बैरिया से जीरोमाइल डेरा लौट रहा था।
इस बीच दादर पुल के समीप तीन लोगों ने रुकने का इशारा किया। यात्री समझकर ऑटो रोका। इसके बाद तीनों ने हथियार दिखाकर मारपीट की और ऑटो लूट लिया। इसके बाद दादर की ओर भाग निकले।
Input : Live Hindustan