मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति के साथ दुबई में एक करोड़ की ठगी हो गई। खबर के मुताबिक दुबई में पांच साल पहले सेलिब्रेटी फुटबॉल मैच के आयोजन के नाम पर मुजफ्फरपुर के कारोबारी विक्रम कुमार से एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। विक्रम की मुंबई में शिपिंग कंटेनर की एक कंपनी है। इस कंपनी का कार्यालय बीबीगंज के आनंदपुरी मोहल्ला में विक्रम कुमार के आवास पर है।

इस मामले में अब विक्रम कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मुंबई के व्यवसायी हेमेंद्र आर्यन, उसकी पत्नी गीतांजलि सिन्हा, मधुसूदन राजगोपालन, रितेश रावल, कनन शिवा सुब्रमण्यम और आमिर सैयद वारसी को नामजद किया गया है। नगर डीएसपी राघव दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

विक्रम के मुताबिक व्यापार के सिलसिले में हेमेंद्र आर्यन व अन्य आरोपितों से उनका मिलना-जुलना होता था। आरोपितों ने उनसे कहा था कि दुबई में सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच का आयोजन कराना है। इसमें पैसे लगाइए, इससे आपको अच्छा मुनाफा दिलाएंगे। एक से 8 जनवरी 2017 तक सभी आरोपित व्यक्ति आनंदपुरी स्थित विक्रम के कार्यालय आए। इस दौरान इन्होने क्रिस्टोफर डेविड किंग्समैन नामक विदेशी शख्स से फोन पर विक्रम की बात कराई। किंग्समैन ने पूंजी लगाने के लिये कहा। 9 जनवरी 2017 को एग्रीमेंट हुआ। इसके बाद 11 जनवरी 2017 को चेक से एक करोड़ रुपये इनके तरफ से दिया गया। 11 अक्टूबर 2017 तक मासिक किश्त के रूप में 6.9 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद उन लोगों ने रुपये देने से इंकार कर दिया गया। एग्रीमेंट के मुताबिक ब्याज सहित एक करोड़ रुपये से अब चार करोड़ रुपये हो चुके हैं। इस मामले में अब तगादा करने पर इन्हेें जान मारने की धमकी दी जा रही है।

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleतेज वाहन चलाना मुजफ्फरपुर में आज से पड़ेगा भारी, कटेगा ऑनलाइन जुर्माना
Next articleनेपाल विमान हादसा : को-पायलट अंजू की कहानी सुन नम हो जाएंगी आंखें, विमान हादसे में ही गई थी पति की जान