दुष्कर्म मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद प्रिंस राज को दिल्ली की अदालत ने शनिवार को अग्रिम जमानत दे दी है। 21 सितंबर को ही उनकी जमानत पर फैसला आने वाला था, लेकिन उसी दिन इस मामले की सुनवाई से जज ने खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद बुधवार को जमानत अर्जी पर नए सिरे से सुनवाई हुई थी।

विशेष न्यायाधीश विकास धुल ने प्रिंस राज और दिल्ली पुलिस के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सांसद की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसे आज सुनाते हुए कोर्ट ने लोजपा सांसद (LJP MP) को अग्रिम जमानत दे दी।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏