आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की मां का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मां के साथ निरहुआ भी दिख रहे हैं। दरअसल, ट्रैक्टर की बुकिंग करने पहुंची निरहुआ की मां बेटे को नसीहत देते हुए दिख रही है। मां चद्रज्योति देवी निरहुआ से कहती हैं कि आजमगढ़ ने तुम्हें खुश किया है। तुम रोड बनवा दो।

उन्होंने कहा कि जब जनता चुनती है तो रुपया पैसा का लालच नहीं करना चाहिए। अपनी किस्मत से पैसा आता है। चोरी-चकरी नहीं। गरीब थे आज भगवान ने दे दिया। इसलिए जनता को खुश करना चाहिए नहीं तो जनता गाली देगी। इस बीच निरहुआ आश्वासन देते हैं बन जाई।

tanishq-muzaffarpur

इससे पहले निरहुआ को उनकी ने मंदिर दर्शन के दौरान फटकार लगाई थी। आजमगढ़ की खराब सड़कें देखकर उनकी मां उन पर गुस्सा हो गई थीं। दिनेश लाल यादव आजमगढ़ में ही फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और वहीं जनता दरबार लगाकर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। इसी बीच निरहुआ की मां उन्हें डांट लगा दी है।

Source : Hindustan

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleरूस ने पीओके को माना भारत का हिस्सा, नक्शा देख बौखलाएंगे चीन-पाकिस्तान
Next articleलोगों को सांस लेने दें, पटाखा बैन पर बोला सुप्रीम कोर्ट; दी मिठाई पर खर्च की सलाह