लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्कः बिहार में इन दिनों महिलाओं से जुड़े अपराध थम नहीं रहे हैं. आए दिन रेप और छेड़खानी जैसी घटनाएं सामने आती हैं. अब इसी पर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. राजनीतिक रोटी सेकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विरोधियों का हमला झेलते हुए मोर्चे पर डटे हैं. खुद भी हमला बोलने से पीछे नहीं हटते. जमीन की राजनीति के बजाए ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं तेजस्वी यादव. उन्होंने फिर नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है.

सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने ट्विटर के माध्यम से फिर हमला बोला है सीएम नीतीश कुमार पर. तेजस्वी यादव ने बिहार के सीवान में हुए एक बच्ची से बलात्कार की घटना को उठाया है. उन्होंने लिखा है कि नीतीश जी, आशा है इस वक़्त आप चैन से सो रहे होंगे।अब सिवान में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ है. सुबह आपके नियोजित कर्मचारी सह प्रवक्ता आपको बता देंगे कि मैं रात के 11:15 बजे आपकी कृत्रिम छवि को बदनाम कर रहा था. कल एक दर्जन मंत्रियों से मेरे विरुद्ध प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा देना.

सीवान में मासूम से रेप के बाद हत्या
आपको बता दें कि बिहार के सीवान में एक चार साल की बच्ची के साथ कथित रेप का मामला सामने आया. बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.घटना सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र की है.

सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया. पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

इधर तेजस्वी यादव नें सीवान की इस घटना को मुद्दा बनाते हुए सीएम नीतीश कुमार पर फिर हमला बोल दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार को जदयू के प्रवक्ताओं की कंबाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना में हुई. जिसमें सिर्फ और सिर्फ राजद-तेजस्वी के सवालों का जवाब दिया गया. यहां तक कि जदयू ने राजद का नया नामकरण भी कर दिया. इसी के बाद तेजस्वी यादव का यह ट्वीट सामने आया है.
Input : Live Cities
