बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले के जयनगर और पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) के जनकपुर के बीच जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी. नेपाल की यातायात मंत्री (Nepal Transport Minister) रेणु कुमारी यादव ने मंगलवार को यह बात कही. जयनगर से सटे नेपाल के इनर्वा रेलवे स्टेशन के दौरे पर पहुंची रेणु कुमारी यादव ने भारत सरकार (Government of India) का आभार जताते हुए कहा कि जयनगर से जनकपुर कुर्था के बीच रेल सेवा शुरू कराने में भारत सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

हालांकि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और बाढ़ जैसी आपदा के अलावा कुछ तकनीकी कारणों से जयनगर-जनकपुर के बीच रेल सेवा (Jainagar-Janakpur Train Service) शुरू होने में थोड़ी देरी हुई है. लेकिन नेपाल सरकार ने अब सभी दिक्कतों को दूर कर लिया है, और बहुत जल्द इस रूट पर रेल परिचालन शुरू हो जाएगी.
नेपाल की यातायात मंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल महज पड़ोसी देश ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच समधियाना (समधी का रिश्ता) है. हमारे आपसी संबंध रिश्तेदारों जैसे रहे हैं और इस मधुर संबंध को और अधिक बढ़ाने में यह रेलगाड़ी पुल का काम करेगी. नेपाल के इनर्वा रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत में रेणु कुमारी यादव ने कहा कि जयनगर से जनकपुर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद एक-दूसरे के यहां आवाजाही बढ़ेगी. इससे न सिर्फ दोनों देशों की संस्कृति समृद्ध होगी बल्कि व्यापारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे.
Source: News18
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)