बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) हो रहा है. पहला चरण भी समाप्त हो चुका है, लेकिन समस्तीपुर में चुनाव को लेकर लागू प्रतिबंध को कोई मानने के लिए तैयार नहीं है. बार-बालाओं के डांस पर हाथ में पिस्टल लेकर लहराना आम बात है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वैनी ओपी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव का वीडियो है, जहां के मुखिया का देवर हाथ में पिस्टल लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस कर रहा है उसके सिर के पास पिस्टल भी सटा रहा है.

Muz Now इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में चंदौली पंचायत की मुखिया निशा देवी का देवर शैलेश झा अपने कुछ दोस्तों व समर्थकों के साथ बार-बालाओं को नचा रहा है. बता दें कि ऐसे कई मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन ने अभी कोई कदम नहीं उठाया था.

वायरल वीडियो के संबंध में सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाकरी से पूछा गया तो उनका कहना था कि वीडियो से पता नहीं चल रहा है कि यह किस इलाके का है. पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप बता रहे हैं कि वैनी का है. जांच होगी कि वीडियो वाकई चंदौली का है यै नहीं. चंदौली समस्तीपुर में भी है और उत्तर प्रदेश में भी है. वह तो बाद की बात है, जांच का विषय है. अगर इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त होता है तो इसकी जांच जरूर कराई जाएगी.

Source: abp News

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Previous articleनेपाल सरकार ने जारी किया भारत-नेपाल बॉर्डर खोलने का आदेश, यात्रा से पहले जान लें नए नियम
Next articleपूर्वी क्षेत्र के कई प्रमुख एयरपोर्ट से दरभंगा आगे, केवल 10 महीने में यात्रियों की संख्या 4 लाख के पार