पटना में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. एनआईए की ये रेड पटना के फुलवारी शरीफ के मुनीर कॉलोनी में मंगलवार की अहले सुबह से हो रही है जहां NIA की टीम ने धावा बोला है. NIA सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गजवा ए हिंद नाम से आतंकी विचारधारा ग्रुप को संचालित करने वाला मरगूब उर्फ दानिश के घर NIA ने धावा बोला है और जांच पड़ताल करने में जुटी है. बताते चलें कि देश विरोधी गतिविधि में शमिल दानिश को कुछ माह पहले पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था.

एनआईए की इस कार्रवाई से एक बार फिर से फुलवारी शरीफ में हड़कंप मच गया है. फुलवारी थाने में दर्ज मामले को अपने हाथ में एनआईए काफी पहले ले चुकी है और कई बार इस मामले में पुलिस ने छापेमारी हुई है. देश विरोधी आपत्तिजनक दस्तावेजों को बरामदगी के बाद टीम जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. मंगलवार को एक बार फिर सुबह 5 बजे गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले मरगूब अहमद दानिश के घर एनआईए की भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ टीम छापेमारी करने पहुंची हुई है. फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक थाना गोलंबर से पैदल ही एनआईए की टीम खानकाह मोहल्ला होते हुए मुनीर कॉलोनी पहुंची.
यहां मोहम्मद दानिश का मकान है. इसी मकान उसका परिवार रहता है. इस मामले से जुड़े कई टीमों ने इसमें पहले भी छापे मारे हैं. मंगलवार को एक बड़े पुलिस वैन व आधा दर्जन से अधिक छोटे लग्जरी वाहनों में सवार पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. पहली बार इस छापेमारी में महिला पुलिसकर्मी को भी शामिल किया गया है. करीब एक सौ से अधिक की संख्या में पुलिस की टीम छापेमारी टीम के साथ मौजूद है. फुलवारी शरीफ थाना का नंबर शहीद भगत सिंह चौक चुनौती कुआं खानकाह मोड़ मिल्की आना से लेकर मुनीर कॉलोनी मरगूब अहमद दानिश के घर तक कई जगहों पर भारी संख्या में पुलिस टीम को जगह-जगह तैनात किया गया है. छापेमारी के दौरान किसी को भी बातचीत करने पर पुलिस टीम कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
Source : News18